बक्सर(BUXAR): देश भर में रामायण से जुड़े स्थानों की यात्रा के लिए चलाई गई विशेष ट्रेन बिहार पहुंच चुकी है. बिहार के बक्सर में जब ये ट्रेन पहुंची तो इस ट्रेन के यात्रियों का स्वागत करने खुद केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे पहुंचे. रामायण सर्किट भारत गौरव परिपथ यात्रा ट्रेन का भगवान वामन की प्राकट्य स्थली, विश्वामित्र की तपोभूमि, श्रीराम की कर्मस्थली बक्सर में केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद अश्विनी कुमार चौबे के नेतृत्व में बक्सर वासियों ने धूमधाम से स्वागत किया. इस दौरान सभी का उत्साह देखते बन रहा था. रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों का स्वागत हुआ. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि रामायण परिपथ का बक्सर महत्वपूर्ण पड़ाव है. मुझे ख़ुशी है कि 2014 में रामायण सर्किट का प्रस्ताव दिया था. देश के श्रद्धालु भारत गौरव ट्रेन रामायण परिपथ यात्रा के माध्यम से भगवान श्रीराम से जुड़े स्थलों का यात्रा कर रहे हैं. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त करता हूं. तीर्थयात्रियों ने रामायण परिपथ यात्रा के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया.

ये भी पढ़ें:

समस्तीपुर में बेखौफ अपराधी, दिनदहाड़े युवक को मा'री गो'ली

सीतामढ़ी की माती को यात्रियों ने माथे पर लगाया

वहीं बक्सर के बाद भगवान भारत गौरव पर्यटन ट्रेन मां सीता की प्राकट्य स्थली सीतामढ़ी पहुंची. जहां स्टेशन पर उतरते ही पर्यटकों ने मां जानकी के माटी को सर से लगा आशीर्वाद लिया. इसके बाद यात्री जानकी मंदिर और पुनौरा मंदिर देखने चले गए. जहां यात्रियों का भव्य स्वागत किया गया. वहीं यात्री भी सीतामढ़ी के लोगों का प्यार और अपनापन देखकर भाव विभोर हो रहे थे. एक स्वर में सभी ने कहा कि ऐसा भव्य स्वागत इससे पहले नहीं देखा. माता सीता की प्राकट्य स्थली सीतामढ़ी पहुंच कर यात्री खुद को सौभाग्यशाली मान रहे थे. ग़ौरतलब हो कि 531 यात्रियों के जत्था को लेकर भारत गौरव विशेष ट्रेन दिल्ली के सफ़दरजंग स्टेशन से रवाना हुई थी और 18 दिनों की अपनी यात्रा में ये ट्रेन रामायण सर्किट से जुड़ी सभी तीर्थ स्थलों का दर्शन कर वापस लौटेगी.