समस्तीपुर(SAMASTIPUR): जिले में अपराधी पूरी तरह बेखौफ हो गए हैं. उनमें कानून व्यवस्था का कोई डर नहीं रह गया है.  ताजा मामला कल्याणपुर थाने का है, जहां अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दो बाइक पर सवार होकर चार की संख्या में आए अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई, इससे युवक को चार गोली लगी है. 

ये भी पढ़ें:

यात्रा संस्मरण : यहां के त्रिशूल में नहीं लगता ज़ंग, हजारों सालों से खुले में धूप-पानी में है खड़ा

इलाके में दहशत का माहौल

गोलीबारी की इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए युवक को सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. युवक की पहचान बलवंत सिंह उर्फ गुड्डू सिंह के रूप में हुई. युवक प्रॉपर्टी डीलर का कार्य करता था. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. मामला कल्याणपुर थाना इलाके के जूट मिल गेट नंबर 2 के समीप का बताया जा रहा है.