देवघर (DEOGHAR) : देवघर में आयोजित होने वाला मासव्यापी राजकीय श्रावणी मेला 2025 का विधिवत उद्घाटन कल यानी 10 जुलाई को होगा. ऐसे में बिहार-झारखंड की सीमा दुम्मा में इसका उद्घाटन झारखंड के पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव और ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह के द्वारा किया जाएगा. वहीं इस मौके पर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, दुमका सांसद नलिन सोरेन की भी उपस्थित हो सकते हैं.  इसके अलावा देवघर विधायक सुरेश पासवान, सारठ विधायक उदय शंकर सिंह और जरमुंडी के विधायक देवेंद्र कुंवर मौजूद रहेंगे. 

इधर दुम्मा बॉर्डर पर पहले तीर्थ पुरोहितों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ पूजन किया जाएगा फिर झारखंड प्रवेश द्वार पर फीता काटने के बाद मंच से दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया जाएगा. साथ ही मासव्यापी श्रावणी मेला में देवघर आने वाले काँवरियों की हर जरूरी मूलभूत सुविधाएं और सुरक्षा मुहैया कराना सरकार की प्राथमिकता होगी, जिसे लेकर पूरे काँवरियाँ पथ पर मखमली गंगा की मिट्टी बिछाई गई है. साथ ही जगह-जगह तोरण द्वार और शिविर लगाए गए हैं. साथ ही पूरे मेला क्षेत्र में आकर्षक विद्युत सज्जा और व्यवस्थित रुट लाइन का निर्माण भी कराया गया है.

इसके अलावा सभी संभावित स्थानों पर चिकित्सा, पेयजल, स्नानागार, शौचालय की व्यवस्था की गई है. वहीं कोठिया में काँवरियों के लिए सभी मूलभूत सुविधाओं के साथ टेंट सिटी का भी निर्माण कराया गया है, जहाँ एक बार मे 15 हज़ार काँवरियाँ आराम कर सकते है. हालांकि सावन माह 11 जुलाई से प्रारंभ हो रहा है लेकिन उससे पहले ही काँवरियाँ पथ पर आकषर्क कांवर लेकर काँवरियों का जत्था आने लगा है. साथ ही कावरियों ने भी यह बात कही है कि इस बार सरकार द्वारा पिछले वर्ष से बेहतर व्यवस्था मुहैया कराई जा रही है.

रिपोर्ट : ऋतुराज सिन्हा