टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : महाराष्ट्र के अहमदनगर से एक बड़ी खबर सामने आयी है. यहां के सिविल हॉस्पिटल में शुनिवार की सुबह भीषण आग लग गई जिसमें 10 मरीजों की मौत हो गई. वहीं कई मरीजों के घायल होने की खबर है. आग हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड में लगी है. एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है.

जानकारी के मुताबिक सुबह करीब साढ़े दस बजे अहमदनगर के के सिविल हॉस्पिटल के आईसीयू में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग लगने से दस मरीजों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं कई मरीज घायल बताए जाते हैं. इनमें एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. बहरहाल आग पर काबू पा लिया गया है. वहीं आईसीयू में भर्ती मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है.