टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : रविवार को नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक होगी. बैठक में पांच राज्यों में होने वाले विधान सभा चुनाव पर रणनीति बनाई जाएगी. साथ ही पिछले सात साल में केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर भी चर्चा होगी. भाजपा महासचिव अरूण सिंह ने शनिवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की जानकारी दी.
नगरपालिका परिषद (NDMC) के सम्मेलन कक्ष में होने वाली इस बैठक की शुरुआत रविवार सुबह दस बजे से हो जाएगी. सबसे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बैठक को संबोधित करेंगे. बैठक के अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी बात कहेंगे. बैठक में कार्यसमिति के 124 सदस्य शामिल रहेंगे. इसमें प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा सभी केंद्रीय मंत्री व अन्य सदस्य शामिल हैं. भाजपा महासचिव ने बताया कि बैठक में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा और पंजाब के विधानसभा चुनावों की तैयारी पर विशेष चर्चा होगी और रणनीतियां बनाई जाएंगी.
Recent Comments