औरंगाबाद(AURANGABAD ) शनिवार की शाम अपराधियों द्वारा एक सरकारी शिक्षक को गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना गोह थाना क्षेत्र के चौठी विगहा गांव के मोड़ के समीप की है.मृतक चौठी विगहा गांव निवासी रफीक आलम का 34 वर्षीय पुत्र जुबैर खान बताया जाता है. जो एक सरकारी शिक्षक भी था. मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की शाम वह रफीगंज में स्थित अपने पिता की टेलर की दुकान से वापस अपने गांव जा रहा था.रफीगंज पुल से अपने गांव जाने के क्रम में जैसे गांव की तरफ जाने लगा कि पहले से घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने पीछे से गर्दन में सटाकर गोली मार दिया. 

अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े ग्रामीण 

जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा तुर पीएचसी में भर्ती कराया गया,जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इधर घटना की सूचना पाकर गोह थानाध्यक्ष शमीम अहमद दलबल के साथ पहुँचकर घटना की जांच शुरू कर दी है.इधर इस घटना जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन व स्थानीय लोग अस्पताल में शव को रख अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं. इधर इस घटना के बाद जहां स्थानीय लोगों में आक्रोश हैं वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

रिपोर्ट:रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )