टीएनपी डेस्क (TNP DESK) सीआरपीएफ के जवान ने छत्तीसगढ़ के सुकमा में रविवार देर रात अपने साथियों पर AK-47 से फायरिंग कर दी. इस घटना में जहां चार जवानों की मौत हो गई, वहीं तीन घायल हैं. इनमें दो की हालत नाजुक बताई जा रही है. घटना के बाद से सीआरपीएफ के शीर्ष अधिकारी लगातार सुकमा पहुंच रहे हैं. सीआरपीएफ के आईजी एडिशनल एस समेत कई अधिकारी घटना स्थल पर मौजूद हैं.

जवान ने क्यों साथियों को गोली मारी, इस बाबत जारी अधिकारिक बयान के मुताबिक जवान इमोशनल स्ट्रेस से जूझ रहा था. हालांकि यह पहला मामला नहीं, जब CRPF के जवान ने मानसिक तनाव के कारण ऐसा कदम उठाया हो. इसी वर्ष की शुरुआत में जगदलपुर में एक जवान ने अपने साथियों पर गोली चला दी थी. वहीं दिसंबर 2012 में दंतेवाड़ा में भी ऐसी ही घटना हुई थी, जब जवान ने चार साथियों को मौत के घाट उतार दिया था. तब भी इसका कारण जवान की मानसिक परेशानी ही बताई गई थी.