चेन्नई(CHENNAI): चेन्नई में भारी बारिश से बुरा हाल है. पिछले 24 घंटे से हो रही भारी बारिश के कारण पूरे शहर में दो फीट तक पानी भर गया है. सबसे बुरा हाल है तो निचले इलाकों का है जहां पानी घरों, दुकानो और अस्पतालों में भर गया है. सुरक्षित माने जाने वाले सीएम के घर तक में पानी घुस चुका है. सीएम एकके स्टालिन लगातार राहत और बचाव के काम का जायजा ले रहे हैं. इस भारी बारिश ने अबतक 12 लोगों की जान ले ली है. ये बारिश यहां थमने काा नाम नहीं ले रही है. मौसम विभाग ने राज्य के 20 जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है. इन जिलों में चेन्नई, तिरुवल्लुर, रानीपेट, वेल्लोर, सलेम, कल्लाकुरिची, तिरुपट्‌टूर और तिरुवन्नमलई शामिल हैं.

अगले दो दिनों तक और होगी बारिश

मौसम विभाग का अंदाजा है कि इनमें से एक या दो इलाकों में 20.4 सेमी से अधिक बारिश हो सकती है जबकि अन्य इलाकों में भी भारी बारिश का अनुमान है. बता दें कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के क्षेत्र के चलते पिछली रात से ही तमिलनाडु में भारी बारिश हो रही है. इससे कै जगह पर पावर सप्लाई भी बाधित हुई है. कोडमबक्कम और अशोक नगर इलाकों में सड़कों तक डूब चुके हैं. वहीं कई इलाकों में पेड़ गिरने से सड़कें जाम हो गई हैं. वहीं मौसम विबहग की मानें तो अगले दो दिनों तक ऐसे ही बारिश होने की आशंका है.