टीएनपी डेस्क (TNP DESK) कश्मीर के कुलगाम जिला में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर है. जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों ने आतंकियों की घेराबंदी कर फायरिंग शुरू कर दी है. एक आतंकी को मार गिराने में सुरक्षाबल को सफलता मिली है.
जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने इस बाबत सोशल मीडिया पर जानकारी दी है. पुलिस को चवलगाम में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी. क्षेत्र के तलाशी अभियान के दौरान एक जगह छिपे आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की. इसी क्रम में एक आतंकी ढेर हो गया.
बहरहाल मुठभेड़ जारी है. मुठभेड़ स्थल के आसपास रहने वालों को घर से बाहर नहीं निकालने की हिदायत दी गई.
Recent Comments