टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : आतंकियों ने एक बार फिर भारतीय सेना के जवानों की पीठ में छुड़ा भोंका है. ताजा घटना मणिपुर की है, जहां शनिवार को सेना के काफिले पर उग्रवादी हमला हुआ है. जानकारी के मुताबिक घटना में असम राइफल्स के कमांडिंग अफसर समेत सात जवान मारे गए. घटना चुराचांद जिले की है.
पहले से घात लगा कर बैठे उग्रवादियों ने असम राइफल्स के काफिले पर IED अटैक कर दिया. अब तक जो जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है, उसके अनुसार हमले में अन्य जवानों के साथ 46 असम राइफल्स के कमांडिंग अफसर कर्नल विप्लव त्रिपाठी, उनकी पत्नी और उनके बेटे भी मारे गए.
बता दें कि इससे पहले पांच नवंबर को श्रीनगर में भी सेना के जवानों पर उग्रवादियों ने हमला किया था. इस मामले में उग्रवादी संगठन गाजी स्क्वाड ने जिम्मेवारी ली थी.
Recent Comments