पलामू (PALAMU) : पुलिस लगातार बस स्टैंड और ऑटो स्टैंड से वसूली करने वाले अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर डब्ल्यू सिंह गिरोह के लिए मेदिनीनगर बस स्टैंड और ऑटो स्टैंड से वसूली करने वाले छह अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा है. एसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर मेदनीनगर एसडीपीओ के विजय शंकर ने पुलिस टीम के साथ कई ठिकानों पर छापेमारी कर छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. मामले का खुलासा एसपी चंदन सिन्हा ने प्रेस वार्ता कर किया. इतना ही नहीं गिरफ्तार अपराधियों को आईपीएस के विजय शंकर ने मेदनीनगर बाजार में भी घुमाया और लोगों को इनके प्रति सतर्क किया. इस गिरफ्तारी में जो महत्वपूर्ण बातें खुलकर आई है वह है पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष परमेंद्र कुमार बाबू की भी संलिप्तता है. उनके खिलाफ भी पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कराई है.  हालांकि, प्रमेंद्र कुमार बाबू की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.