पटना(PATNA): बिहार के पूर्णिया में बीते दिनों पहले पूर्व जिला परिषद सदस्य विश्वजीत सिंह उर्फ रिंटू सिंह की हत्या के मामले ने अब राजनीतिक तूल पकड़ ली है. इस हत्या को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने नीतीश कुमार की तुलना गैंग्स ऑफ वासेपुर से कर दी है. तेजस्वी यादव ने कहा कि गैंग्स ऑफ वासेपुर के जैसे ही बिहार में गैंग्स ऑफ नीतीश कुमार काम कर रहा है. उन्होंने नीतीश कुमार से इस पूरे मामले में आरोपी मंत्री लेसी सिंह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की भी मांग की है.
बता दें कि 12 नवंबर को पूर्णिया में पूर्व जिला परिषद सदस्य विश्वजीत सिंह उर्फ रिंटू सिंह की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. पीड़ित परिवार ने इस हत्या के पीछे मंत्री लेसी सिंह और उनके भतीजे का हाथ बताया है. तेजस्वी ने बिहार में बढ़ते अपराध के लिए नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बदतर होते जा रही है. पूरा सिस्टम बेकाबू हो चुका है.
Recent Comments