टीएनपी डेस्क(TNP DESK): उतर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजिनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. इस बार यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से कमान प्रियंका गांधी ने थाम रखा है. उन्होंने ऐलान किया है कि यूपी चुनाव कांग्रेस पार्टी अकेले लड़ेगी. वह यूपी के बुलंदशहर में एक चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंची थी. उन्होंने इस सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस अकेले इस चुनाव में उतरेगी और सभी सीटो पर अपने उम्मीदवार खड़ा करेगी. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस जीतेगी तो अपने दम पर जीतेगी. उन्होंने सपा और बसपा पर बरसते हुए कहा कि यूपी में ना सपा लड़ रही है और ना ही बसपा. बल्कि सिर्फ कांग्रेस लड़ रही है. हर जगह सिर्फ कांग्रेस कार्यकर्ता ही सेवा करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने अकेले चुनाव लड़ने पर कहा कि पार्टी राज्य के हर सीट पर पार्टी के कार्यकर्ता को ही उम्मीदवार बनाएगी.
यूपी में अकेले चुनाव लड़ेगी कांग्रेस, प्रियंका गांधी ने किया ऐलान

Recent Comments