सरायकेला (SARAIKELA) : एक करोड़ रुपए के इनामी तथा भाकपा माओवादी के सबसे बड़े नक्सली नेता प्रशांत बोस उर्फ किशन दा, उनकी पत्नी शीला मरांडी और उनके चार अन्य सहयोगियों को सोमवार को पुलिस ने रिमांड पर ले लिया है. पुलिस को 150 घंटे की रिमांड मिली है. पूरे सुरक्षा और दल-बल के साथ सभी को गोपनीय स्थान पर ले जाया गया है. जहां विस्तृत पूछताछ कर नक्सलियों से जुड़ी अहम जानकारी पुलिस इकट्ठा करेगी.

गौरतलब है कि नक्सली नेता प्रशांत बोस, उनकी पत्नी तथा चार अन्य सहयोगियों को 12 नवंबर को कांड्रा थाना के गिद्दीबेरा टोल के पास गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद बीते दिन सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद उन्हें मजिस्ट्रेट के पास प्रस्तुत कर कल शाम ही जेल भेजा गया था. एक  दिन जेल में रहने के बाद सभी को पुलिस ने रिमांड पर ले लिया है.

रिपोर्ट : विकास कुमार, सरायकेला