खगड़िया (KHAGARIYA) के परबत्ता थाना क्षेत्र के जोरावरपुर के नयागाव के पास गंगा नदी की उपधारा में मंगलवार की शाम को नाव डूब गई. 35
से अधिक लोग उस नाव में सवार थे. 6 लोगों के शव को रेस्क्यू करके निकाला गया है. तीन लोगों के शव को अभी तक बरामद नहीं किया जा सका है. इसमें दो युवती भी शामिल हैं. 4 शव को रात में ही निकाल लिया गया था. दो शव को बुधवार की सुबह को निकाला गया है. सभी मृतकों की पहचान नया गांव के शिरोमणि टोला और सतखुटी निवासी के रूप में हुई है. फिलहाल सर्च अभियान अभी भी जारी है.
लापता लोगों की तलाश जारी
SDRF की टीम सुबह से ही नदी में जाल बिछाकर सर्च कर रही है. गांव में मातम का माहौल है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. नदी किनारे ग्रामीण बड़ी संख्या में पहुंचे हुए हैं. गौरतलब हो कि नयागांव दियारा से एक ही नाव पर 35 लोग सवार होकर नयागांव आ रहे थे. अधिकतर किसान और मजदूर सवार थे. सभी अपने दिन के काम को निपटा कर शाम को घर आ रहे थे. नाव खुलते ही कुछ दूरी पर पलट गयी. सभी के शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए भेजा गया है. टीम के द्वारा लापता लोगों की तलाश अभी भी जारी है.
रिपोर्ट:रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments