पटना (PATNA) : राजधानी रांची में डेंगू के मामलों में इजाफा हुआ है. इनदिनों पटना में  270 लोगों में डेंगू का लक्षण पाया गया है. पटना के कुछ मुहल्लों में तेजी से संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. फिलहाल आंकड़ों में सरकारी अस्पतालों का मामला अधिक है. निजी अस्पताल जानकारी नहीं साझा कर रहे हैं. डेंगू की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग फॉगिंग करा रहा है. दवा का भी छिड़काव किया जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 7 नए मामले मिले हैं. 

रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )