दिल्ली (DELHI) : दिल्ली-एनसीआर (DELHI /NCR) में स्कूल और कॉलेज को बंद करने का निर्णय लिया गया है. राजधानी दिल्ली में लगातार प्रदुषण बढ़ने के कारण केंद्र सरकार के पैनल ने दिल्ली -एनसीआर के सभी स्कूल-कॉलेज को बंद करने का फैसला लिया है. हालांकि, अगले आदेश तक ऑनलाइन क्लास जारी रहेंगी.

दिल्ली में गैर जरुरी ट्रकों की एंट्री को बंद करने का फैसला लिया गया है. प्रदूषण की गंभीरता को देखते हुए उसे नियंत्रित करने के लिए "वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग" ने अगले आदेश जारी होने तक सभी निजी स्कूल,कॉलेज को बंद करने का आदेश जारी किया है. 

रिपोर्ट:रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो)