टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : भारत के पूर्व कप्तान और वर्तमान बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली को आईसीसी ने एक अहम जिम्मेदारी सौंपी है. सौरभ गांगुली को आईसीसी की क्रिकेट समिति का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है. आईसीसी की क्रिकेट समिति क्रिकेट से जुड़े सभी नियमों की देखरेख करती है. सौरभ गांगुली इससे पहले भी आईसीसी के क्रिकेट समिति में पर्यवेक्षक के रूप में जिम्मेदारी निभा रहे थे. अब इसी पद से उन्हें पदोन्नति देते हुए क्रिकेट समिति का चेयरमैन बनाया गया है. पिछले आठ सालों से इस पद की जिम्मेदारी भारत के ही दिग्गज खिलाड़ी अनिल कुंबले निभा रहे थे. बता दें कि सौरभ गांगुली वर्तमान में बीसीसीआई के अध्यक्ष हैं. उन्हें भारत के सबसे सफल कप्तानों में गिना जाता है.