गया(GAYA) : बिहार में स्पेशल विजिलेंस यूनिट की तीन टीमों ने मगध यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति राजेन्द्र प्रसाद के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की है. उनके गोरखपुर स्थित पैतृक आवास और बोधगया में दो ठिकानों पर छापेमारी की गई है.

क्या है मामला

राजेंद्र प्रसाद के खिलाफ 20 करोड़ से अधिक अवैध खरीदारी का आरोप है. उन्होंने यह खरीदारी मगध यूनिवर्सिटी और वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी के कुलपति रहने के दौरान की है. स्पेशल विजिलेंस यूनिट का नेतृत्व डीएसपी लेवल के अफसर कर रहे हैं. बता दें कि यूनिवर्सिटी के लिए किसी भी चीज की खरीदारी गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के पोर्टल से की जानी है. लेकिन राजेन्द्र प्रसाद ने निविदा की प्रक्रिया और नियमों का उल्लंघन करते हुए अवैध तरीके से करोड़ों की खरीदारी अपने ही रिश्तेदार की एजेंसी से की है.  ये छापेमारी एडीजी स्पेशल विजिलेंस एनएच खान के निर्देश पर चल रही है. बुधवार सुबह से ही राजेंद्र प्रसाद के सरकारी आवास और बाकी ठिकानों पर तलाश जारी है. बता दें कि स्पेशल विजिलेंस यूनिट 2/2021 ने केस दर्ज किया है. इसमें वीसी डॉ राजेंद्र प्रसाद, उनके निजी सहायक सुबोध कुमार और एक अन्य हैं.