मुंगेर (MUNGER) जिले के जमालपुर डीएवी स्कूल के मुख्य गेट के पास गुरुवार को एक मनचले युवक को एक युवती ने पाठ पढ़ा दिया. जब मनचले युवक की हरकत हद को पार करने लगी, और सड़क के लोग तमाशबीन से खड़े रहे तो लड़की ने अपने स्तर पर युवक से निबटना शुरू कर दिया. अपनी चप्पल से जम कर धुनाई कर दी जिसका वीडियो  तेजी से वायरल हो रहा है.

भीड़ तमाशबीन

बताया जाता है युवक कई दिनों से लड़की का पीछा कर रहा था.  गुरुवार को भी डीएवी स्कूल के गेट के सामने युवक लड़की के पीछे पीछे जा रहा था और अश्लील इशारे/हरकत कर रहा था. रोड पर तब और भी लोग थे, पर किसी ने लड़के को ऐसा करने से रोका नहीं. गुस्से में आकर लड़की ने अपनी सैंडल उठायी और लड़के की जम कर धुनाई कर दी.  इतना करने के बाद भी युवती का मन नहीं भरा तो वह सड़क किनारे  गड़े बांस को उखाड़ने का प्रयास करने लगी. संभवत: डंडे से गहरा वार करने का इरादा हो. लेकिन बांस उखड़ नहीं पाया. वहीं लड़की को गुस्से में देख मनचला युवक फरार हो गया.  गौरतलब है कि घटना के दौरान सड़क पर कई लोग थे. कई तो आती-जाती गाड़ी से उतर कर तमाशबीन बने वहां खडृे रहे.  इस घटना का  वीडियो किसी व्यक्ति ने बना कर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. लेकिन बीच सड़क पर हो रही घटना को देख किसी ने युवक को पकड़ने की कोशिश नहीं की. ना ही युवती से यह जानने की कोशिश की कि क्यों युवक को वह मार रही है.