पटना (PATNA ) बिहार की राजनीति में इन दिनों भाषायी मर्यादा का उल्लंघन लगातार जारी है. पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की बहू दीपा मांझी ने लालू यादव प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य को लबरी कहा था. फिर से एक बार दीपा मांझी ने ऐसे शब्द का प्रयोग प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के लिए किया है. तेजस्वी यादव को लबरा कहा है. उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके लोग राज्य में शराब बेचवा रहे हैं.

एकरा जइसन के हमनी बिहारी गोबर पाते लायक नहीं बुझते हैं


दीपा मांझी ने दीपा संतोष मांझी नाम के ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि लबरी बहन के लबर भाई तेजस्वी जी, अनाज की रक्षा के लिए हमनी पोटली में सल्फास की गोली रखते हैं,  ताकि कीड़ा न लगे. अब ओकरा कोई खाएगा तो एह में सरकार का करेगा, वैईसेही ही दारु बंद है. अब आपका लोग जहरीला दारु बेचवाएगा तो जनता मरबे न करेगा. आप भी जागरूकता फैलाइए, सिर्फ आरोप मत लगाइये".

दीपा मांझी  इनदिनों लगातार सोशल मीडिया पर ऐसे बयानों से चर्चा में रहती हैं. बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के आजादी वाले बयां को लेकर कहा था कि कंगना रनौत को पता नहीं था, कि एकरा जइसन के हमनी बिहारी गोबर पाते लायक नहीं बुझते हैं.