टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : CBSE और ICSE की दसवीं और 12वीं की परीक्षा केवल ऑफलाइन मोड में होगी. सुप्रीम कोर्ट ने इस बाबत आदेश जारी कर दिए हैं.
कोर्ट ने कहा कि अब परीक्षा मोड में बदलाव नहीं होगा. इस स्तर पर परीक्षा में बाधा डालना सही नहीं होगा. कहा कि सरकार ने तमाम एहतियाती कदम पहले ही उठा लिए हैं. एक्जामिनेशन सेंटर की संख्या दो गुना से अधिक हो गई है. पहले जहां 65000 परीक्षा केंद्र थे, अब 15000 कर दिए गए हैं. परीक्षा की अवधि तीन घंटे की बजाय डेढ़ घंटे कर दी गई हैं.
बता दें कि CBSE की परीक्षा 16 नवंबर से शुरू हो चुकी है, वहीं ICSE की परीक्षा 22 नवंबर से शुरू होगी. कुछ बच्चों की तरफ से याचिका दर्ज की गई थी कि परीक्षा के लिए जबर्दस्ती सहमति ली गई है. कोरोना संक्रमण का खतरा बरकरार है, इसलिए ऑनलाइन मोड में ही परीक्षा हो.
Recent Comments