दिल्ली (DELHI) केंद्र सरकार ने तीनों नए कृषि कानून बिल को वापस ले लिया है. एक वर्ष से किसानों के द्वारा आंदोलन किया जा रहा था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बड़ा एलान किया है. पीएम मोदी ने कहा कि सरकार  तीनों कृषि कानून को नेक नियत से लायी थी, पर ये बातें किसानों को समझा नहीं पायी.  जिस कानून पर किसानों को एतराज था, उसे वापस  लेने का फैसला करता हूं. इस महीने ही इस प्रक्रिया को पूरी कर ली जाएगी. 

17 सितम्बर 2020 को इस बिल को 2020 में लोकसभा में मंजूर किया गया था. राष्ट्रपति के द्वारा तीनों कानूनों के प्रस्ताव पर 27 दिसंबर को दस्तखत किया गया था. इसके बाद ही किसानों ने तीनों कानूनों के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया गया था. लगातार दिल्ली में एक वर्ष से बॉर्डर पर धरना दिया जा रहा था. 


रिपोर्ट _रंजना कुमार (रांची ब्यूरो )