दिल्ली (DELHI) आखिरकार कृषि कानून बिल को सरकार को वापस लेना ही पड़ा. कानून वापसी के बाद जहां एक तरफ किसानों ने बॉर्डर पर जश्न शुरू कर दिया गया है, वहीं सोशल मीडिया पर रिएक्शन भी आना शुरू हो चुका है. किसान यूनियन के अध्यक्ष राकेश टिकैत ने भी सोशल मीडिया पर रिएक्शन दिया है. कहा है कि "आंदोलन तत्काल वापस नहीं होगा, हम उस दिन का इन्तजार करेंगे, जिस दिन संसद में रद्द किया जाएगा. सरकार MSP के साथ साथ किसानों के दूसरे मुद्दों पर भी बातचीत करे.
वहीं कांग्रेस ने ट्वीट किया है कि सरकार का अभिमान टूट गया और किसान जीत गए. कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने ट्वीट किया है. कहा कि अन्याय के खिलाफ जीत मुबारक हो. बता दें कि शुक्रवार को पीएम मोदी ने किसानों को तोहफा दिया. पीएम मोदी ने सम्बोधन में कहा कि तीनों कृषि कानून बिल नेक नियत से लायी गयी थी. लेकिन किसानों को हम इस बात को समझा नहीं पाए.
रिपोर्ट:रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments