मधुबनी (MADHUBANI ) के झंझारपुर में एडीजे कोर्ट के जज अविनाश कुमार प्रथम के साथ मारपीट मामले के आरोपी घोघरडीहा थाना के एसएचओ गोपाल कृष्ण और ए एस आई अभिमन्यु शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों पर एडीजे अविनाश कुमार प्रथम के आवेदन पर झंझारपुर थाना में एफ आई आर दर्ज कराया गया है. अविनाश कुमार के द्वारा दर्ज एफआइआर में बताया है, कि देर से कोर्ट में आने पर फटकार लगाई जिसके बाद एसएचओ गोपाल कृष्ण और अभिमन्यु शर्मा ने उनके साथ मारपीट की और गोपाल कृष्ण ने उन पर अपनी सर्विस रिवाल्वर तान दिया. आईजी अजीताभ  कुमार ने ज्यादा कुछ  बोलने से इनकार करते हुए कहा कि मामले की जांच चल रही है कार्रवाई जारी है. 

कोर्ट में अफरातफरी 

गौरतलब है कि झंझारपुर एडीजे कोर्ट के जज अविनाश कुमार प्रथम पर घोघरडीहा थाना के SHO गोपाल कृष्ण और एक सब इंस्पेक्टर अभिमन्यु शर्मा के द्वारा हमला का आरोप लगाया गया है. इस हमले में ADJ अविनाश कुमार प्रथम घायल बताए जा रहे हैं. हमले की जानकारी के बाद कोर्ट में अफरातफरी मच गई थी. कोर्ट के सभी कर्मी ADJ के चैम्बर  में दौड़कर और दोनों को पकड़ लिया था. 

एसएचओ और एसआई को  बनाया बंधक 

ADJ की ओर से बताया गया कि सब इंस्पेक्टर ने उन पर पिस्टल तान दिया और एसएचओ ने उनके साथ मारपीट की. इसके बाद एसएचओ और एसआई को कोर्ट के कर्मियों ने बंधक बना लिया है. भारी संख्या में पुलिसकर्मी डीएसपी झंझारपुर आशीष आनंद एसडीओ शैलेश कुमार चौधरी सहित कई अधिकारी झंझारपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची हुई है,और पूरे मामले की जानकारी में जुटे हैं.

रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )