टीएनपी डेस्क (TNPDESK) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीनों कृषि कानूनों के वापसी के ऐलान के बाद पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का बड़ा बयान आया है. उन्होंने आनेवाले पंजाब विधानसभा चुनाव में बीजेपी के साथ सीट शेयरिंग कर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा कृषि कानून वापस लिए जाने पर खुशी जताई है. उन्होंने पहले ही कहा था कि कृषि कानून जब तक वापस नहीं लिया जाएगा तब तक बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव नहीं लड़ेंगे. अब जब कृषि कानून वापस लिया जा चुका है तो उन्होंने साफ कर दिया है कि वो विधानसभा चुनाव में बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे.
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि आज हमारे लिए यह बहुत बड़ा दिन है. मैं पिछले एक साल से इस मामले को उठा रहा था. इसके लिए मैंने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात भी की. मुझे बहुत खुशी है कि उन्होंने किसानों की बात सुनी और हमारी चिंताओं को समझा. कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस ऐलान के बाद पंजाब में बीजेपी अपना जमीन तैयार करने में जुट चुकी है.
Recent Comments