रांची (RANCHI) : भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले आज के मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. क्रिकेट प्रेमी सुबह से ही स्टेडियम के पास पहुंचने लगे हैं. मैच को देखते हुए स्टेडियम के बाहर खिलाड़ियों के नाम की टी-शर्ट और टोपी भी बेची जा रही है. क्रिकेट प्रेमी भी अपने चहेते क्रिकेटर का टीशर्ट पहनकर मैच का लुफ्त उठाना चाहते हैं. यही वजह है कि JSCA स्टेडियम के वेस्ट गेट के सामने टी-शर्ट, टोपी, हेड बैंड, इंडियन फ्लैग की बिक्री हो रही है. क्रिकेट प्रेमी बड़े ही चाव से टी-शर्ट और टोपी खरीद रहे हैं.

क्रिकेट प्रेमियों का कहना है कि वह अपने पसंदीदा क्रिकेटर की टी-शर्ट पहनकर मैच देखना चाहते हैं. इसलिए वह टी-शर्ट खरीद रहे हैं. धनबाद से आए एक युवक ने बताया कि उन्होंने रोहित शर्मा के नाम का टी-शर्ट लिया है. वे रोहित शर्मा के बहुत बड़े फैन हैं. एक फैन ने एमएस धोनी के नाम की टोपी खरीदा. सब अपनी-अपनी पसंद के अनुसार खरीदारी कर रहे हैं. क्रिकेट का जुनून ऐसा है कि दूसरे राज्य से क्रिकेट प्रेमी मैच देखने आते हैं और अपने शौक के हिसाब से मैच का लुफ्त उठाते हैं. दूसरी ओर, टी-शर्ट विक्रेता की बात करें तो उनका कहना है कि क्रिकेट प्रेमी लगातार टी-शर्ट, टोपी और अन्य सामग्रियां खरीद रहे हैं. उनका मानना है कि एम एस धोनी की टोपी की बिक्री खूब हो रही है. बहरहाल, अब सिर्फ मैच का इंतजार किया जा रहा है कि वह घड़ी कब आएगी जब JSCA  स्टेडियम खचाखच क्रिकेट प्रेमियों से भरा हुआ नजर आएगा और सभी अपनी आंखों से अपने-अपने पसंदीदा क्रिकेटर को देख पाएंगे और साथ ही मैच का लुफ्त उठा पाएंगे.

रिपोर्ट : अभिनव कुमार, रांची