पटना (PATNA) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के सम्बोधन के दौरान तीनों कृषि कानून वापस लिए जाने की घोषणा की गई. इस घोषणा के बाद से ही सरकार और विपक्ष के नेताओं से कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही है. इसी कड़ी में जब मीडियाकर्मी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कृषि कानून वापस लिए जाने पर उनकी प्रतिक्रिया जानने पहुंचे तो उन्होंने कहा कि यह कानून प्रधानमंत्री ने ही पेश किया था और उन्होंने ही अब ये वापस ले लिया है. उनके ऐलान के बाद तो इस पर तो कोई प्रतिक्रिया बनती ही नहीं हैं. वहीं विपक्ष द्वारा मोदी सरकार की कृषि कानून पर हार की बात पर उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग क्या बोलते हैं, ये उनकी अपनी इच्छा है. हर किसी के बोलने का अपना समय होता है. इसलिए वे बोलते रहते हैं. विपक्ष के बोलने से क्या होता है. निर्णय तो केंद्र सरकार का ही है. उन्होंने आगे कहा कि कृषि क्षेत्र में पहले से बहुत सुधार हुआ है और आगे भी होता रहेगा.
Recent Comments