रांची (RANCHI) : भारत और न्यूजीलैंड के बीच रांची के JSCA स्टेडियम में टी20 मैच होना है और ऐसे में मैच को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर कड़े इंतजाम किए गए हैं. होटल रेडिशन ब्लू्, जहां दोनों टीम के खिलाड़ियों को ठहराया गया है और स्टेडियम दोनों जगह सुरक्षा चाक-चौबंद है. होटल से स्टेडियम तक करीब 2000 पुलिस कर्मी तैनात हैं. होटल के भीतर किसी को जाने की इजाजत नहीं है. होटल के सुरक्षा कर्मियों के साथ पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी है वहीं स्टेडियम में प्रवेश के लिए भी तगड़े सुरक्षा घेरे को पार करना है.
रांची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने न्यूज़ पोस्ट से बात करते हुए कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर स्टेडियम के भीतर और बाहर में 1200 अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है. वहीं, डीएसपी स्तर के 10 अधिकारियों को केवल विधि व्यवस्था और यातायात व्यवस्था के संचालन के लिए तैनात किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि पार्किंग को लेकर भी व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त है. इसके अलावा कोविड के गाइडलाइन के अनुरूप ही सारी चीजें की जा रही है.
रिपोर्ट : अभिनव कुमार, रांची
Recent Comments