टीएनपी डेस्क (TNP DESK) :  भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला शुक्रवार को रांची में खेला जा रहा है. मैच शुरू होने में कुछ ही देर बचा है. मैच का टॉस हो चुका है जिसमें भारतीय टीम ने बाजी मारी. भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया है. टीम की बात करें तो भारतीय टीम में मोहम्मद सिराज की जगह हर्षल पटेल को मौका दिया गया है. इसके अलावा टीम में और कोई बदलाव नहीं किया गया है. वहीं न्यूज़ीलैंड की तें में भी किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. पिछले मैच की तरह ही टीम मैदान पर उतरेगी.