पटना (PATNA) बिहार में शराबबंदी कानून को लेकर मुख्यमंत्री ने बुधवार को समीक्षा बैठक की थी. राजद नेता लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने कहा कि पटना की सड़कों पर एक व्यक्ति को शराब पीकर जाते हुए रंगेहाथ पकड़ा है. वीडियो को उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा किया है. लिखा है कि बिहार में शराबबंदी फेल है. तेजप्रताप के मुताबिक अपने गौशाला गए थे, जहां अगरबत्ती का शोरूम है. वहां एक व्यक्ति सड़क पर सामने नशे में आ रहा था. छोटा बच्चा उसे पकडे़ हुए था और आदमी बार बार गिर रहा था. उन्होंने रूककर बात भी की, बच्चे से कई सवाल भी किए.
सड़क पर लोग शराब पीकर लोटपोट हो रहे हैं
शुक्रवार की देर शाम को मीडिया से बात करते हुए तेज प्रताप ने कहा कि नीतीश कुमार के सुशासन की सरकार में इस तरह का गन्दा खेल हो रहा है. हमने इस खेल को पकड़ने का काम किया है. सड़क पर लोग शराब पीकर लोटपोट हो रहे हैं. मुख्यमंत्री को इसपर जवाब देना चाहिए. बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी है, तो आखिर शराब बिहार में मिल कैसे रही है. पुलिस आखिर क्यों नहीं पकड़ रही है? DGP बिहार में पूरी तरह से शराबबंदी क्यों नहीं करवा पा रहे हैं? कितने लोगों का घर बर्बाद हो रहा है, कितने लोग शराब के कारण जान भी गंवा रहे हैं. साथ ही तेजप्रताप ने कहा कि या तो मुख्यमंत्री कठोर काईवाई करे या इस्तीफा दे. 29 तारीख को विधानमंडल का सत्र शुरू हो रहा है. इस सवाल को विधानसभा में उठाएंगे. शिक्षा स्वास्थ्य सब को सरकार ने बर्बाद कर दिया. पत्रकार की हत्या हो रही है. इस सवाल को सदन में उठाएंगे.
रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments