पटना (PATNA) : बिहार से एक दिलदहलाने वाली खबर आयी है. चलती ट्रेन को वैक्यूम कर रोक मनचलों ने एक युवती को खींच कर उतारा. सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी और सबूत मिटाने के इरादे से लाश को झाड़ियों में फेंक दिया. घटना औरंगाबाद जिले के फेसर थाना क्षेत्र का है. शुक्रवार शाम लाश बरामद होने के बाद ग्रामीणों और मृतका के परिजनों ने सदर अस्पताल गेट पर जम कर हंगामा किया और हत्यारों की जल्दी गिरफ्तारी की मांग की.
क्या है मामला
बताया जाता है कि मृतका जीविका मित्र के पद पर काम कर रही थी. 18 नवंबर को ट्रेन से बघोई स्टेशन से अपनी ननद और जेठानी के साथ रफीगंज बाजार गई थी. बाजार से लौटते समय ननद रफीगंज स्टेशन पर ही छूट गईं. तब मृतका अकेली ही ननद को वापस लाने के लिए धनबाद इंटरसिटी से रफीगंज के लिए रवाना हुई. इसी ट्रेन पर मृतका को अकेली देख कर कुछ मनचलों ने जाखिम और देव रोड स्टेशन के बीच ट्रेन को वैक्यूम कर रोक दिया. उसके बाद उसे ट्रेन से जबरन खींच कर उतार ले गए. रफीगंज थाना क्षेत्र के गरवा गांव में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. इसके बाद उसकी हत्या कर लाश को झाड़ियों में फेंक दिया. शुक्रवार शाम लाश बरामद हुई, शनिवार को शव पोस्टमार्ट्म के लिए भेजा गया.
बहरहाल पुलिस दुष्कर्म की पुष्टि नहीं कर रही है. सदर अस्पताल पहुंचे एसडीपीओ गौतम शरण ओमी ने लोगों को समझा-बुझा कर शांत किया पोसटमार्टम के बाद ही इस मामले पर कुछ कहा जा सकता है. बहरहाल, चलती ट्रेन से इस तरह युवती को खींच कर ले जाना और उसके साथ अनहोनी होना शासन व्यवस्था पर प्रश्न नहीं कलंक की तरह है
Recent Comments