पटना (PATNA ) बोधगया मगध यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के पास अब एक भी महंगे कपडे पहनने के लिए नहीं बचे हैं. बीते बुधवार को स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने करोड़ों रूपए के हेराफेरी के मामले में गिरफ्तार किया है. छापेमारी में उनके सारे कपडे़ सीज कर दिए गए हैं. स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम ने उनकी शर्ट- पैंट,कोर्ट,टाई ,कुर्ता पायजामा सभी को अपने साथ लेकर चली गयी है. 8 सूट, 5 टाई, तीन शर्ट, तीन पैंट, तेईस शाल, गर्म कपडे़ के 2 ट्रॉली बैग को सीज किया है. फ़ोन और सिम को भी जब्त कर अपने साथ ले गयी है.

सरकारी आवास से लेकर पैतृक आवास पर भी छापा 

जानकारी के मुताबिक महंगे कपडे़ के शौक़ीन थे कुलपति राजेंद्र प्रसाद,पांच हजार रुपए की शर्ट, और पांच हजार रूपए के ही पैंट भी पहनते थे. दो हजार रुपए की बेल्ट और 5 हजार रूपए की ताई पहनने के शौक़ीन थे. 40 हजार रुपए की कोर्ट पैंट पहनने के शौक़ीन थे. गया के सरकारी आवास से लेकर गोरखपुर के आवास पर svu की टीम ने  देर रात तक छापेमारी की थी.  


रिपोर्ट:रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )