नालंदा ( NALANDA) - जिले के मानपुर थाना इलाके मैं फिर एक बार पकड़उआ हुआ शादी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है . लड़की वालों ने पिस्टल की नोंक पर लड़के को अगवा कर लिया और फिर मंदिर में ले जाकर उसकी जबरन शादी करा दी . दरअसल पूरा मामला यह है कि मानपुर थाना इलाके के गौरैया पर निवासी नीतीश कुमार बीते 11 नवंबर को अपनी बहन के गांव सरबहदी छठ का प्रसाद देने गया था . लौटने के दौरान परोहा पर गांव के समीप पूर्व से घात लगाए हथियारबंद लोगों ने उसका अपहरण कर लिया . और गांव के मंदिर में ले जाकर जबरन लड़की के मांग में सिंदूर डलवा दिया. हद तो तब हो गई जब विदाई के समय लड़की वाले लड़के को जबरन खींचते हुए सड़क पर लाए और उसके गांव भेज दिया, इस संदर्भ में नीतीश कुमार ने थाने को लिखित आवेदन दिया है आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.
पिस्टल की नोंक पर अपहरण कर युवक की जबरन करायी शादी, सिंदूर दान के बाद किया मुक्त

Recent Comments