मुजफ्फरपुर(MUZAFFARPUR): बागमती नदी की पुरानी उपधारा में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गयी. इसमें दो बच्चे सगे भाई थे. जानकारी के अनुसार, मामला अहियापुर थाना क्षेत्र के शिवराहा वासुदेव की है और तीनों बच्चे वहीं के रहने वाले थे. इस घटना से पूरे गांव और मेडिकल कॉलेज में मातम छा गया हुआ है. मृतक बच्चों की पहचान आलोक कुमार (9 वर्ष), आयुष कुमार (8 वर्ष) और अंकित कुमार (7 वर्ष) के रूप में हुई है. इस घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया है.

क्रिकेट खेलने गए थे बच्चे

मृतक के परिजन ने बताया कि तीनों बच्चे क्रिकेट खेलने गए थे. इसी दौरान वहां पर बॉल निकालने के क्रम में पैर फिसलने से अमित बागमती की धारा में समा गया और उसे बचाने के क्रम में अन्य दोनों बच्चे भी डूब गए. नदी की धारा काफी तेज़ थी. इस कारण कोई भी उसे पानी से बाहर नहीं निकल सका. काफी देर तक जब तीनो नहीं लौटे तो परिजन खोजबीन में निकले. इसके बाद शव नदी से बरामद किया गया है. स्थानीय ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाला. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.