टीएनपी डेस्क(TNP DESK): स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में झारखंड ने कीर्तिमान स्थापित किया है. इस सर्वेक्षण में 100 से कम नगरीय निकायों वाले राज्यों में झारखंड ने पहला स्थान प्राप्त किया है. विज्ञान भवन में आयोजित इस समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने झारखंड को यह सम्मान दिया. झारखंड की ओर से राज्य के शहरी विकास सचिव विनय कुमार चौबे ने राष्ट्रपति के हाथों इस सम्मान को प्राप्त किया.

इस सर्वेक्षण में इंदौर को लगातार पांचवी बार देश का सबसे साफ शहर का खिताब मिला, वहीं सूरत को दूसरा और विजयवाड़ा को तीसरा स्थान मिला. देश के साफ राज्य की बात करें तो छतीसगढ़ ने लगातार तीसरी बार इस लिस्ट में टॉप किया है. इस लिस्ट में झारखंड को सातवां स्थान मिला है.