पटना (PATNA) : राष्ट्रीय जनता दल के एक पूर्व विधायक और वरिष्ठ आइएए अधिकारी पर महिला वकील ने गंभीर आरोप लगाए हैं. बिहार की इस महिला वकील ने इन दोनों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है.

इससे जुड़ा एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल है जिसमें महिला लोगों को इस बारे में जानकारी दे रही है. वीडियो में महिला बोलती दिख रही है कि कई लोग आरोपी को बचाने में लग गए हैं. लेकिन इस मामले में वह अडिग है. वह न झुकेगी, न डरेगी.

बकौल महिला वकील मामले में एफआइआर दर्ज करने की कोशिश की थी, पर एफआईआर दर्ज नहीं हो सका. इसके बाद उन्होंने दानापुर कोर्ट में परिवाद दायर किया है. इस मामले में 13 दिसंबर को सुनवाई होनी है.