टीएनपी डेस्क (TNP DESK) :  भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन अभिनंदन वर्धमान को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को वीर चक्र से सम्मानित किया. अभिनंदन वर्धमान ने 27 फरवरी 2019 को हवाई युद्ध में पाकिस्तान की वायु सेना के एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था.

मेजर ढौंडियाल को  मरणोपरांत शौर्य चक्र

कार्यक्रम में मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल को भी मरणोपरांत शौर्य चक्र दिया गया. मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल को आतंकियों के खिलाफ एक ऑपरेशन में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए यह सम्मान दिया गया. विदित हो कि इस ऑपरेशन के दौरान पांच आतंकी मारे गए थे. मेजर विभूति की तरफ से उनकी पत्नी लेफ्टिनेंट नितिका कौल और मां ने पुरस्कार ग्रहण किया.

पाकिस्तान के चंगुल में एक दिन

वर्ष 2019 के हवाई युद्ध के समय अभिनंदन वर्धमान भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर थे. बालाकोट हवाई हमले के एक दिन बाद 27 फरवरी को भारत और पाकिस्तानी वायु सेवा के बीच हवाई युद्ध में उन्होंने पाकिस्तानी लड़ाकू विमान को मार गिराया था. इसके बाद पाकिस्तान के एयरफोर्स ने उनके विमान पर जवाबी हमला किया था. तब उनका विमान सीधे पीओके में जा गिरा था, जहां से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. हालांकि भारत के कूटनीतिक दबाव के कारण अगले ही दिन पाकिस्तान ने उन्हें सकुशन बाघा बॉर्डर पर छोड़ दिया था. इस पूरे घटनाक्रम में एक हीरो की तरह अभिनंदन वर्धमान को देश ने देखा था.