टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया, कश्मीर (Islamic State of Iraq and the Levant) से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर को धमकी मिली है. सांसद और परिवार के लोगों को ISIS ने जान से मार देने की धमकी दी है. धमकी के बाद से दिल्ली पुलिस ने उनके आवास की सुरक्षा बढ़ा दी है,
जानकारी के मुताबिक सांसद गौतम गंभीर को ISIS की ओर से इस बाबत ई मेल मिला है. मेल के बाद सांसद के निजी सचिव गौरव अरोड़ा की ओर से सेंट्रल दिल्ली पुलिस को इसकी जानकारी दी गई और लिखित शिकायत भी दर्ज कराई गई है. पत्रकारों को दिए गए जवाब के क्रम में मध्य दिल्ली की डीएसपी श्वेता चौहान ने इसकी पुष्टि की और कहा कि इसके आलोक में सांसद के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
Recent Comments