पटना(PATNA ) नीतीश सरकार के 15 सालों के कार्यकाल पर कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने निशाना साधा है.पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने कहा 15 साल पहले जब वह सत्ता में आए थे तो बहुत सी बातें उन्होंने कही थी बेरोजगारी दूर करने संबंधित, अशिक्षा समाप्त होगा ,15 साल के बाद नीति आयोग की रिपोर्ट के आंकलन में देखा जाए तो सही स्थिति बिहार के सामने आती है.देशभर के राज्यों में बिहार सबसे नीचे पोजीशन पर गरीबी में भी हम सबसे पीछे हैं.बेरोजगारी अधिक है सबसे ज्यादा पलायन हो रहा है.शिक्षा के क्षेत्र में अगर देखा जाय तो शिक्षा में भी हम नीचे चले जा रहे हैं. एक समय था कि हमारे यहां शिक्षा काफी उन्नत थी, दूसरे राज्यों के लोग आकर यहां पढ़ते थे लेकिन आज स्थिति यह है कि अगर आप के बच्चों को पढ़ाना है.शिक्षा दिलाना है उनको अगर योग्य बनाना है तो जो भी अभिभावक है वह उन्हें बाहर भेज रहे हैं.

शराबबंदी का उद्देश्य पूरा नहीं हुआ,समीक्षा की जरूरत 

शराबबंदी मामले पर कांग्रेस नेता ने कहा कि हमने शराबबंदी का शुरू में समर्थन किया था.हम लोग चाहते हैं शराबबंदी हो इसलिए हमने समर्थन भी किया था लेकिन हम लोगों ने देखा कि बिहार में ही पूरी तरह से फेल है,जो उद्देश्य शराबबंदी था वह उद्देश्य पूरा नहीं हुआ इस बात को फिर से समीक्षा करने की जरूरत है.तमाम राजनीतिक दलों को विश्वास में लेने की जरूरत है.नीतीश कुमार को इस मामले में पूरी तरह से सोचना चाहिए और रेवेन्यू भी हमारा बाहर जा रहा है इसे  देखना चाहिए.किसान आंदोलन पर भी कांग्रेस नेता ने कहा कि जब जो भी कवायद होगी संयुक्त किसान मोर्चे के स्तर पर होगी.

रिपोर्ट:रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )