टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : कोरोना महामारी के दौरान बंद की कई गई सेवाएं और सुविधाएं रेलवे एक-एक कर फिर बहाल कर रहा है. जहां स्पेशल की जगह सामान्य ट्रेनों की शुरुआत हुई है, वहीं इसी महीने से एक और सुविधा वापस शुरू की जा रही है. रेलवे ने 27 दिसंबर से ट्रेनों में कैटरिंग सेवा को फिर से बहाल करने का फैसला लिया है. हालांकि अभी यह सुविधा राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, वंदे भारत, तेजस और गतिमान  एक्सप्रेस ट्रेनों में ही मिल सकेगी. इन ट्रेनों में 27 दिसंबर से पका हुआ भोजन फिर से यात्रियों को उपलब्ध हो सकेगा. 

इस संदर्भ में रेलवे बोर्ड ने सभी संबधित विभागों को आदेश जारी कर दिया है. यात्री रेलवे की वेबसाइट पर जाकर भी मनपसंद खाने का ऑर्डर दे सकेंगे. खाने की सूची और उसके दाम को वेबसाइट पर लोड करने संबंधी ऑर्डर रेलवे बोर्ड की तरफ से जारी कर दिया गया है. बहरहाल, यह समाचार दूर यात्रा करने वालों के राहत भरा है.