टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी अब देश के सबसे अमीर व्यक्ति नहीं रहे, उन्हें पछाड़ कर गौतम अडानी ने यह तमगा उनसे छीन लिया है. अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी अब भारत ही नहीं बल्कि एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. गौतम अडानी की संपत्ति में बीते एक साल में करीब 260 फीसदी का इजाफा हुआ है. ये किसी भी भारतीय की संपत्ति में होने वाला सबसे बड़ा इजाफा है. लेकिन मुकेश अंबानी को पछाड़ना आसान नहीं था. वो पिछले छह सालों से टॉप पर थे. आखिर क्या वजह रही कि मुकेश अंबानी को उनके सिहांसन से हटना पड़ा, ये जानना दिलचस्प होगा.
क्या कारण रहा मुकेश अंबानी के पिछड़ने की
भारत के सबसे अमीर व्यक्ति माने जाने वाले मुकेश अंबानी एकाएक सबसे अमीर से दूसरे सबसे अमीर बन गए हैं. अंबानी के पिछड़ने के कई कारण हो सकते हैं लेकिन जो सबसे महत्वपूर्ण कारण है वह है रिलायंस की सऊदी की तेल कंपनी ‘अरमाको’ के साथ 15 बिलियन डॉलर की डील रद्द होना. इसका असर रिलायंस पर बहुत बुरा पड़ा. इस खबर के फैलते ही रिलायंस के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली. बीते दिन रिलायंस के शेयर में 1.45 पर्सेन्ट की गिरावट देखने को मिली जिससे रिलायंस का शेयर 2,350.9 रुपए पर बंद हुआ. इससे मुकेश अंबानी को 11,000 करोड़ से ज्यादा रुपए का नुकसान हुआ है. इसके अलावा रिलायंस की एक और कंपनी रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयर में भी गिरावट देखने को मिली. इसकी वजह से मुकेश अंबानी को काफी नुकसान उठाना पड़ा है.
गौतम अडानी के सबसे अमीर एशियन बनने की क्या है वजह
अंबानी के पिछड़ने में सिर्फ रिलायंस के शेयरों में गिरावट ही वजह नहीं है, बल्कि, गौतम अडानी की संपत्ति में बेतहाशा वृद्धि भी है. जहां मुकेश अंबानी को 11,000 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा है तो वहीं गौतम अडानी के खाते में 12,000 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. अडानी ग्रुप के शेयरों की बात करें तो ये भी एक वजह रही है अडानी के सबसे अमीर आदमी बनने की. अडानी इन्टरर्प्राइज़ेज का शेयर 2.76 पर्सेन्ट की वृद्धि के साथ बंद हुआ तो वहीं अडानी पोर्ट और सेज के शेयर में भी 4.59 पर्सेन्ट की वृद्धि देखी गई. इसके अलावा भी अडानी ग्रुप की अन्य कंपनियों के शेयर में भी वृद्धि हुई है. इन सब वजहों से ही गौतम अडानी आज एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं.
Recent Comments