टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : गौतम गंभीर को बीते दिन एक मेल मिला था. इस मेल में गौतम गंभीर को उनके परिवार के साथ जान से मारने की धमकी मिली थी. दिल्ली पुलिस ने इस मेल से जुड़ा खुलासा किया है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि यह मेल पाकिस्तान से आई है. पहले गौतम गंभीर ने कहा था कि उन्हें आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट की ओर से मेल आया था. इसके बाद दिल्ली पुलिस जांच में जुट गई. दिल्ली पुलिस ने गूगल से इस मेल के बारे में जानकारी मांगी थी. गूगल ने जो जानकारी पुलिस को दी है, उसके मुताबिक यह मेल पाकिस्तान से आया है. गूगल ने बताया कि यह मेल जिस आईपी अड्रेस से भेजा गया है वह पाकिस्तान का है. बता दें कि गौतम गंभीर के अलावा और भी कई लोगों को isis के नाम पर धमकी भरा मेल भेजा गया है, जिसकी जांच दिल्ली पुलिस कर रही है. साथ ही, दिल्ली पुलिस के अलावा और भी कई जांच एजेंसियां इस पर नजर बनाए हुई हैं.
Recent Comments