पटना (PATNA) : भागलपुर पीरपैंती थाना क्षेत्र के सुंदरपुर में इफको-ई- बाजार के सेल्समैन कुंदन कुमार से हुई लूटपाट मामले का पुलिस ने पर्दाफास कर लिया है. बता दें कि दो दिन पहले 35लाख पांच हजार पांच सौ रुपए की लूटपाट का मामला सामने आया था. मामले में पुलिस ने रकम सहित मोटरसाइकिल बरामद की और तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया.
कहलगाँव एसडीपीओ शिवानंद सिंह ने 25 नवंबर को एक प्रेस कांफ्रेस कर बताया कि पीरपैंती थाना क्षेत्र के सुंदरपुर उल्टा पुल के समीप एक लूटकांड मामला सामने आया था. दरअसल इफको- ई- बाजार के सेल्समैन कुंदन कुमार द्वारा घटना की मनगढंत झूठी कहानी रची गई थी. छदम लूटकांड के जरिए कुंदन कुमार पूरी राशि को गबन करना चाहता था. पुलिस ने सीसीटीवी फूटेज और कुंदन कुमार के बदलते बयानों की जांच की तो पूरा मामला साफ हो गया. कड़ाई से पूछने पर सेल्समैन ने अपनी भागीदारी मानी. कुंदन कुमार समेत इस मामले में दो अन्य को गिरफ्तार किया गया है. पूरी राशि के साथ मोटरसाइकिल भी जबत की गई. वहीं अन्य की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
Recent Comments