पटना (PATNA) : फुलवारी शरीफ में अपराधियों ने जदयू नेता को को गोली मार दी है. गोली लगने से जदयू नेता धर्मेंद्र कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. इस वारदात के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि मित्र मंडल कॉलोनी निवासी जदयू नेता धर्मेंद्र कुमार अपने कुछ मित्रों के साथ जमीन विवाद पर बाउंड्री को देखने गए थे. इसी क्रम में लगभग पांच की संख्या में आए अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी. जान बचाने के लिए जदयू नेता अपनी गाड़ी की तरफ भागे. इस बीच एक गोली उनकी बांह में लगी और वह बुरी तरह घायल हो गये. बता दें कि धर्मेन्द्र चंद्रवंशी कुम्हरार से राजद के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुके हैं.
Recent Comments