पटना (PATNA) : बिहार के निगरानी विभाग ने अवैध बालू खनन को लेकर एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. सुबह-सुबह बिहार के तीन जिलों में विजिलेंस डिपार्टमेंट की स्पेशल टीम ने एक साथ रेड डाली है. निगरानी विभाग की स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने बिहार के खनन मंत्री जनक राम के ओएसडी मृत्युंजय कुमार, उनके भाई धनंजय कुमार और उनकी महिला मित्र रत्ना चटर्जी के तीन ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है.निगरानी विभाग की इस चिट्ठी के मुताबिक पटना, कटिहार और अररिया में एक साथ रेड डाली गई है.
खनन मंत्री के OSD की महिला मित्र से लाखों रुपए बरामद
अररिया में OSD की महिला मित्र रत्ना चटर्जी के घर से टीम ने 15 लाख रुपए कैश बरामद किया है. यही नहीं, बैंक अकाउंट से भारी भरकम नगदी के लेन-देन के सबूत मिले हैं. निगरानी विभाग की स्पेशल विजिलेंस यूनिट को देश की राजधानी दिल्ली से पश्चिम बंगाल तक अरबों के सम्पत्ति के कागजात भी मिले हैं. आपको बता दें कि जनक राम बिहार में बीजेपी कोटे से खनन मंत्री हैं.
Recent Comments