टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल शुरू हो गयी है. केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे ने कहा है कि मार्च तक बीजेपी की सरकार बन जाएगी. उन्होंने कहा कि जो कुछ भी है, सब ठीक हो जायेगा. इस बयान के बाद महाराष्ट्र की राजनीती में भूचाल आ गया है. उक्त सभी बातें मंत्री ने जयपुर में कही है. एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने अपने सारे प्रोग्राम को रद्द करके दोपहर में दिल्ली पहुंच गए हैं. साथ में प्रफुल पटेल भी मुम्बई से दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं.
देर रात की मीटिंग में नहीं शामिल हो पाए थे फडणवीस
पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी शुक्रवार की सुबह दिल्ली पहुंच गए हैं. जानकारी के मुताबिक गुरुवार से ही महाराष्ट्र बीजेपी के कई नेता दिल्ली में डेरा जमाये हुए हैं. महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत दादा पाटिल ने गुरुवार की रात अमित शाह से मुलाकात की थी. हालांकि देवेंद्र फडणवीस को भी उस मुलाकात में शामिल होना था, पर लेट होने के कारण वो गुरुवार की रात मीटिंग में शामिल नहीं हो पाए थे. जानकारी के मुताबिक बीजेपी मुख्यालय में संगठन मंत्री ,बीएल संतोष ,देवेंद्र फडणवीस,और बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल की मुलाकात हुई है.
रिपोर्ट:रंजना कुमारी ( रांची)
Recent Comments