टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : धीरे धीरे कर स्कूल-कॉलेज, मार्केट, थियेटर और दफ्तर खुलने लगे हैं, पर कोरोना अभी गया नहीं है. कर्नाटक के SDM कॉलेज ऑफ़ मेडिकल साइंसेज कॉलेज के 300 छात्रों का कोरोना जाच कराया गया था. इनमें 66 छात्र संक्रमित मिले थे. वहीं तेलंगाना के खम्मम जिले के एक सरकारी स्कूल के 8 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उत्तराखंड के 11 IFS अधिकारी भी कोरोना संक्रमित मिले. तो पंजाब के मुक्तसर साहिब के सरकारी स्कूल में 14 स्टूडेंट कोरोना पीड़ित मिले. बता दें कि कर्नाटक के जिस मेडिकल कॉलेज एसडीएम से 66 करोना मरीज पाए गए हैं, वहां करीब 400 छात्र पढ़ाई कर रहे हैं. जिन छात्रों में कोरोना के लक्षण मिले हैं, सभी का पूरा टीकाकरण हो चुका था. प्रशासन ने एसडीएम कॉलेज की बिल्डिंग के हॉस्टल को सील कर दिया है.
वैश्विक महामारी कोरोना का स्वरूप दिनों दिन बदलता जा रहा है. दक्षिण अफ्रीका,हांगकांग,और बोत्सवाना में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट मिलने से भारत सरकार भी अलर्ट मोड में है. केंद्र सरकार ने गुरुवार को राज्य सरकारों को इन देशों से आनेवाले यात्रियों की सख्ती से जांच करने के आदेश दिए हैं.
रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची)
Recent Comments