टीएनपी डेस्क(TNP DESK): मध्य प्रदेश में एक बड़ा रेल हादसा हो गया है. जानकारी के मुताबिक, मुरैना के नजदीक हेतमपुर स्टेशन के पास दुर्ग सुपरफास्ट एक्सप्रेस की चार बोगियों में आग लग गई है. ट्रेन संख्या 20848 दुर्ग सुपरफास्ट एक्सप्रेस उधमपुर से दुर्ग की ओर जा रही थी. सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और रेलवे सहित दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है. प्रशासन ने आग पर काबू पा लिया है. इस हादसे में अभी तक किसी भी तरह की जनहानि की खबर नहीं है. सभी यात्री समय रहते ट्रेन से उतर गए थे. जानकारी के अनुसार एसी कोच में आग लगी थी. बता दें कि ट्रेन उधमपुर से दिल्ली होते हुए छत्तीसगढ़ जा रही थी.
Recent Comments