टीएनपीडेस्क (TNP DESK) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के नये वेरियेंट को लेकर उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है. देश में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामले बहुत ही तेजी से बढ़ रहे हैं. डर और चिंता फिर से बढ़ गई है. ओमीक्रॉन नामक ये वेरियेंट दुनिया भर के देशों में फैल रहा है. पीएम मोदी इसी संबंध में देश के आला अफसरों से बात करेंगे, साथ ही वैक्सीनेशन को लेकर भी बात की जा सकती है. इसके साथ ही ये भी जानकारी मिली है कि प्रधानमंत्री के इस उच्च स्तरीय बैठक में कैबिनेट सेक्रेटरी राजीव गौबा और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी शामिल होंगे. नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल और स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण भी शामिल होंगे. देश के स्कूल और कॉलेज फिर से बंद किए जा रहे हैं. कई छात्र-छात्राएं और शिक्षक कोरोना के इस नए वेरियेंट की चपेट में आ चुके हैं, जो कि काफी चिंताजनक है. साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द कजेरीवाल ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी से अपील की है कि इंटरनेशनल फ्लाइट पर भी सख्ती बरती जाए, जिसमें खास कर दक्षिण अफ्रीका की फ्लाइट हो सकती हैं.
रिपोर्ट : समीक्षा सिंह, रांची डेस्क
Recent Comments